भारत माता के वीर सपूत

भारत माता के वीर सपूत
भारत माता के वीर सपूतो,
नमन है तुमको , नमन है तुमको।
भारत माता को ज़ंजीरो की बेड़ियों से,
तुमने हैं मुक्ति दिलाई,
अपने जीवन की परवाह किये बिना,
अपने पप्राणों की बाजी लगाई
तुम्हारे ही बलिदान के कारण
हम सबने हैं यह आज़ादी पायी।
हमारे घर में जब होती थी होली- दीवाली
सरहदों पर जाकर तुमने,
दुश्मनों के साथ खून की होली मना ली।
इन वीर जवानों की माताएँ,
कितनी हिम्मति होती है
अपने कलेजे के टुकड़े के बलिदान को देख कर,
इनकी आँखों को , खुशियों के आँसू भिगोती है।
इन वीर सपूतों के बलिदान को,
यूँ व्यर्थ न जाने देंगे हम,
भारत माता की रक्षा करने के लिए,
हर समय तत्पर रहेंगे हम।
१५ अगस्त का यह दिन है कितना पावन,
आओ सब मिलकर करे अपने वीर सपूतों को नमन,
भारत माता के वीर सपूतों
नमन हे तुमको, नमन हे तुमको।
रचयिता नम्रता गुप्ता