मेरी प्यारी माँ
#mothersday2022
मेरी प्यारी माँ
कितनी सुंदर परी है तू ,
हाथों की मेहंदी है तू ,
सुबह की पहली किरण है तू,
माखन की नरमी है तू,
मेरी प्यारी माँ है तू ।
बारिश के बूंदों से भीगी,
मिट्टी की खुशबू है तू ,
नई नवेली दुल्हन के,
होठो पर मीठी हँसी है तू,
मेरी प्यारी माँ है तू ।
बच्चों की पहली बाणी की,
अद्भुत अनुपम खुशी है तू ,
गर्मी के मौसम मे जैसे,
चंदा की शीतल छवि है तू,
मेरी प्यारी माँ है तू ।
सुबह है तू, शाम है तू,
अटल साहसी धरा है तू ,
ममता की मूरत है तू,
मेरी प्यारी माँ है तू।।
नवुडूरि कल्याणी
Very good
Beautiful poem kalyani