वो पिता है, खुद को आराम कहां देता है
#HAPPYFATHERSDAY2022
वो पिता है, खुद को आराम कहां देता है ।
ख़्वाहिशों की गठरी खोलता है, बाँध देता है,
वो सबको देखता है अपना ध्यान कहाँ देता है
उसे है फिक्र अपनों की और घर की
वो करे सबके मन की, सुने सब की
वो पिता है, खुद को आराम कहां देता है ।
परवरिश में बच्चो की वो खुद को लगा रखता है
बुजुर्ग माता पिता के बचपने पे वो हँस पड़ता है
सबकी चाहत का ध्यान रखता है वो
परिवार के पीछे वो जान लगा देता है
वो पिता है, खुद को आराम कहां देता है
वो पिता है, खुद को आराम कहां देता है।।
मीनू यतिन