तीज का त्यौहार

तीज का त्यौहार
आया – आया तीज का त्यौहार
चलो – चलो हो जाये तैयार
हाथो में अब मेहँदी लगा के
कर ले हम अब सोलह श्रृंगार
चूड़ी देखो खनक रही है
पायल भी बाज रहे है
चेहरे पर है चमक बेशुमार ।
आया – आया तीज का त्यौहार
बागों में है हरियाली आई
चारो ओर है खुशियाँ छाई
झूले भी पड़ गए है डालो पर
गुलाबी मुस्कान पड़ने लगी है गालो पर
आओ मिल – जुल कर तीज मनाये
दे एक – दुसरे को खुशियाँ अपार
आया – आया तीज का त्यौहार ।
नम्रता गुप्ता