अगर कहो…
अगर कहो…
अदाकारी पे तालियाँ बजा दें, कहो!
नम आँखो से मुस्करा दें, कहो!
तुमसे मोहब्बत है कितनी हमको
आज ये भी बता दें, कहो!
तुमसे हुआ न इजहार इश्क़ का
तो क्या हम भी भुला दें, कहो!
बहुत राह देखी है हमने तुम्हारी
अब अपनी पलकें उठा दें, कहो!
तुम उतने भी नहीं मेरे
कि जी भर के देखूँ
अपनी आँखों पे परदा गिरा दें, कहो!
आईना शर्म से चूर हो जाएगा
नकाब चेहरे से तेरे हटा दें, कहो!
मीनू यतिन
Photo by RODNAE Productions: https://www.pexels.com/photo/woman-in-red-top-with-sequence-wearing-bracelets-7686387/