होली का त्योहार
होली का त्योहार
ठंडक की बिदाई है
गर्मी का आगमन है ।
फागुनी बयार कह रही है
चल पड़ा फागुन है ।
ठंडई की ठंडक
गुझिया की मिठास है
हर कोई झूमे
अपनों के संग
हर मन में उल्लास है
लाल हरा गुलाबी पीला
सतरंगी सा रंग रंगीला
धरती गीली अंबर नीला
बरसाने में कान्हा की
गूँज रही है सारी लीला
ढोल -ताशे, हँसी-ठिठोली
होलहारों की निकली टोली
गालों पर गुलाल है
कहीं पीला कहीं लाल है
रंग ही रंग हर तरफ
है रंग से सब सरोबार
सबके घर खुशियों के
रंग सजाये,
होली का त्योहार।
मीनू यतिन
Bahut badhiya 👌👌🤗🤗🤗
Thank you