जिंदगी खूबसूरत है

जिंदगी खूबसूरत है
मेरे चेहरे पर तेरी
निगाहों की खामोश आहटें
या तेरे होठों पर तैरती
शर्मीली मुसकुराहटें
हर पल जो जुड़ा है तुझसे,
बहुत खूबसूरत है,
जिंदगी बहुत खूबसूरत है ।
मुझे चिढ़ा कर
तेरा खिलखिलाना
कंधे पे तेरे, मेरा सिर टिकाना
थाम लेना अनायास
हाथ हाथों में, कभी
धीरे से मेरा नाम बुदबुदाना
हर पल जो जुड़ा है तुझसे,
बहुत खूबसूरत है
जिंदगी बहुत खूबसूरत है ।
कुछ भी न कह कर
बहुत कुछ कह जाना
निगाहें चुराना,
सिर को झुकाना
जाते हुए चुपचाप
अपलक देखना
धीरे से यूँही
कभी मुस्कुराना
हर पल जो जुड़ा है तुझसे ,
बहुत खूबसूरत है
जिंदगी बहुत खूबसूरत है ।
तुम हो के नहीं साथ
कोई बात नहीं
नहीं हो गर आस पास
कोई बात नहीं
जिंदगी ने दी जो भी
सौगात कम नहीं है
जो भी जितना भी रहा
साथ ,वो कम नहीं है
हर पल जो जुडा़ है तुझसे
बहुत खूबसूरत है
जिंदगी बहुत खूबसूरत है ।
मीनू यतिन
Very nice 👌👌
Thank you