नए साल की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, चलिए ईश्वर से इस साल खुद को बेहतर करने की दुआ मांगें .
एक नया साल ,नए सफ़र को बेकरार,
पुराना साल खड़ा,एक पल में दरकिनार,
इस साल हे ईश्वर, बस करना ये कृपादान,
ना हो खूब कठिन,ना जीवन बहुत आसान,
थोड़ा वंचित करना, ख़ुद से परिचित करना,
छोटे बड़े दुख देकर, जीवन सिंचित करना,
सत्य सुनिश्चित करना, अहम अवांछित करना,
बड़ी छोटी जीत देकर, हौंसला गर्वित करना,
मेहनत की रोटी देना, किस्मत कुछ खोटी देना,
रात रच कर आए, थककर नींद वो मीठी देना,
स्वास्थ का दान भी देना, जिव्हा का मान भी देना,
कटु सुनकर ना अकुलाए, सहिष्णु कान भी देना,
अपनी कृपा रखना, मुझे अपने से ना दूर करना,
अतीव साधारण मैं, मुझे तुम महफूज रखना ।।
स्वरचित एवं मौलिक
© अपर्णा