हार जाते हैं
हार जाते हैं
सिलसिले वो क्या हुए
फासले दरमियान हुए
उनको इस की खबर नहीं
इश्क़ में जिनके फना हुए
शर्त जीतने वाले अक्सर
प्यार हार जाते हैं ।
घमंड जीत जाता है
विश्वास हार जाते हैं।
सोचते भी नहीं एक बार
होगा क्या उसका हाल
हँसी हँसी में नादान,
एतबार हार जाते हैं।
हर बात पे शक होता है
अपने आप पे शक होता है
हर बात छलावा लगती है
हर चीज दिखावा लगती है
एक बार जीत लेते हैं
जो खेल के माहिर
कुछ न कुछ मगर
हर बार हार जाते हैं।
शर्त जीतने वाले अक्सर
प्यार हार जाते हैं
एतबार हार जाते हैं।
मीनू यतिन
Photo by DARKMODE CINEMA: https://www.pexels.com/photo/couple-sitting-on-boat-on-river-18357552/