माँ, तुमसा न कोई।
#mothersday2022
माँ, तुमसा न कोई।
माँ तुम हो कितनी प्यारी ,
तुम तो हो सबसे निराली ।
निभाती किरदार कई ,
तुम जैसा न कोई ।
अपने लाड़ दुलार प्रेम से सबको जोड़े रखती हो,
हर दम मेरे साथ रहती हो ।
ना बोले भी सब जान जाती हो ,
मेरी उदासी को हॅंसी में बदल देती हो ।
सबका खयाल भी रखती हो,
पर खुद कमी न थकती हो।
अपनी मुस्कुराहट से घर में रौनक लाती हो ,
मुझ पर आँच न आने देती हो ।
ऐसे ही जीवन के हर मोड पर सहारा देती हो ,
माँ, तुम इतना कैसे कर लेती हो ,
माँ, तुम इतना कैसे कर लेती हो।
लोला नागले