कोशिश
कोशिश
एक बार जरा यूँ ही तुम देखो आजमा के
अपने डर को धमकाओ
जरा देखो आँख मिला के
घबराते हुए मन को,
जरा संभालो
थोड़ा सा फुसलाओ
इतना सब आसान नहीं है
हाँ मगर मुश्किल कुछ नहीं है
तुम अपने डर से बड़े हो
बस ये बात खुद को समझाओ
सब कुछ सही होगा,
भरोसा करो जरा खुद पे
किसी के आसरे न बैठो
अपने दम पे कर जाओ
वक्त सबका बदलता है
वक्त सबका आता है
तुम्हारा भी आएगा, बस देखते जाओ।।
मीनू यतिन
Photo by Darina Belonogova: https://www.pexels.com/photo/woman-lying-on-a-bed-looking-away-7208912/
I loved it !! 🙂
Thank u sweta.