‘GUPSHUP’ with Dinesh Kumar Singh, poet, ‘Doon ke Paankhi’ (‘दून के पाँखी’ )
#StoryBerrys talk show – this episode features ‘Dinesh Kumar Singh’, poet of ‘Doon Ke Paankhi’ , a collection of his poems published. Listen to him, about his journey from an Internet writer to a Published. He is working in India’s leading IT company – TATA CONSULTANCY SERVICES (TCS).
He is a regular writer on storyberrys.com, you can read his poems https://www.storyberrys.com/author/dinesh-kumar-singh/
Listen to him on our Talkshow – ‘Let’s do some GUPSHUP’, with Sweta !
दिनेश कुमार सिंह B.E (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) और M. Tech (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ), और वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में IT में कार्यरत हैं। अपने 25 वर्षों के IT करियर में, उन्होंने देश-विदेशों के विभिन्न सम्मेलनों में 50 से अधिक तकनीकी पत्र प्रकाशित किए हैं, अपनी व्यस्ता के मध्य, समय-समय पर उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। उनकी अनेक कविताएँ इंटरनेट पर विभिन्न साइटों पर उपलब्ध हैं। वर्ष 2021 में, उन्हें स्टोरीबेरीज़ (StoryBerrys) के स्टार लेखक पुरस्कार मिला। ‘दून के पाँखी’ दिनेश कुमार सिंह की इक्यावन कविताओं का संग्रह है, जिस में कवि ने जीवन और समाज के बारे में अपने अनुभव व्यक्त किए हैं। ‘दून के पाँखी’ का अर्थ है, घाटी के पक्षी, जो घाटी में उड़ते रहते हैं। यह कविताओं का संकलन भी उन पक्षियों की तरह, उन के विचारों को दर्शाता है।