जरुरी नहीं
जरुरी नहीं
अपनी बात को बड़ी शिद्दत से कहा हमने
किसी ने कहा क्या बात है!
किसी के लिए ये क्या बात है !
हर महफिल में वाहवाही मिले जरुरी नहीं
अकसर लोग कमियां निकाल लेते हैं।
अपने फन हुनर पे शक शुबा न करना
ये कुछ का काम है खामखां बवाल करते हैं ।
हर शेर पे हौसला अफजाई करे जरुरी नहीं
कुछ सुन के भी अनसुना कर चल देते हैं ।
हर कोई अच्छा माने, कहाँ होता है
कब किसी एक की हर दम मिसाल देते हैं ।
हर बात का जवाब दें जरुरी नहीं
कुछ हँस के हम वक्त पे टाल देते हैं ।
मीनू यतिन
Very nice 👌
Thank you Neetu