मेरा भाई
भाईदूज पर विशेष
मेरा भाई
और क्या मांगू भगवान से जब तुम जैसा रहनुमा मैंने जिंदगी में पाया है।
वैसे तो बड़े भाई को ” दादा ” कहकर ही है बुलाते,
पर हम बहनों ने तुम्हें हमेशा “भइया” ही बुला या है ।
छुटपन की बातें ज्यादा याद नहीं पर यादों के पिटारे में कुछ कुछ है बताने को। बचपन से लेकर अब तक हर मुसीबत में भैया तुम ही आए हो मुझे बचाने को।
याद है मुझे जब मम्मी बाजार जाती, तो मुझे संभालने के चक्कर में तुम्हारा खेलना रह जाता था।
पर उसे नन्ही सी उम्र में भी मेरा भाई मेरी रक्षा का फ़र्ज़ बखूबी निभाता था।
ऐसे कई मौके आये जिंदगी में, जहाँ सही गलत चुनने की कशमकश सामने आई ।
पर तुमने हमेशा अच्छा मार्गदर्शक बनकर मुझे सही राह दिखलाई।
ऐसे कई मौके आए जब, मेहनत का फल न पाकर मैं हो गई थी निराश ।
वह तुम ही थे भाई जिसने हिम्मत देकर मुझ में जगाया आत्मविश्वास।
बैडमिंटन, लुकाछिपी ,क्रिकेट पतंग, कंचे और उस छोटी चॉल की गलियों में लट्टू भी चलाया है।
यह रिश्तों की ही मीठास है, जो एक चॉकलेट भी हम चार भाई बहनों ने बाँटकर खाया है।
यूँ तो हवा के झोंको सा बचपन से बीत गया,
पर अब भी लगता है मानो जैसे कल की ही बात हो।
मैं पगली, बचपन में सोचा करती थी कि हम सब हमेशा साथ रहेंगे, चाहे दिन हो या
रात हो।
पहले पढ़ाई, फिर नौकरी और अब शादी और बच्चों की जिम्मेदारियां की बोझ तले हम दब जाते हैं ।
मम्मी पापा के साथ बचपन कितना सही था ना,
shitt यार भाई, हम क्यों बड़े हो जाते हैं?
पापा के बाद हम तीनों बहनों के लिए तू ही निःस्वार्थ प्यार की परिभाषा है ।
तुझसे ही ये घर संसार है तुझसे ही परिवार को आशा है।
राखी,दिवाली, भाई दूज है तुझसे, तेरे होने से ही इन त्योहारों में जायका है ।
जो तुम हो तो मम्मी पापा के बाद भी हम बहनो का मायका है।
रहे हम भाई बहनों का प्यार सदा हमेशा ऐसे ही,
पास भले ही गाड़ी बंगला ना पैसा हो ।
मैं यह नहीं कहती कि हर बहन को भाई है जरूरी,
पर अगर भाई हो तो सिर्फ मेरे भइया जैसा हो।
आरती
P.S. : Those who are single child or do not have brother/s please don’t feel bad.These are my feelings for my brother & I think every relationship is unique and has its own sweet memories with your siblings/cousins.
Happy Bhaidooj
Very nice
thnx😊