अजब सा रिश्ता रहा है तेरा -मेरा याद रखा भी नहीं और भुलाया भी नहीं । तुझे अपना कहता नहीं और तू पराया भी नहीं । तू न हिस्सा है मेरे दिल का मेरा साया भी नहीं। जाने क्या कर्ज है तेरा मुझ पर कभी कुछ चुकाया,भी नहीं और लगता रहा कि कुछ बकाया भी नहीं । तू कोई और नहीं तू मैं ही तो हूँ यही एक रिश्ता मैंने शिद्दत से निभाया ही नहीं।
Meenu has been writing since an early age. Whatever flows to her mind, she pens them down in words on the paper. Sometimes they are poems, couplet, or even short stories. Her art work has constructs of ocean, sand dunes, and nature, intertwined with life.
Very nice dear sóoo preety poem
Thank You.