मेरे यतिन
मेरे यतिन
मेरे यतिन
तू मिला तो जाना,
सुख क्या होता है
साथी क्या होता है ,
साथ क्या होता है ।
मैं देखती हूँ
पलट के तेरी तरफ
जब भी उलझ जाती हूँ कभी
तू मुस्कुराता सा,
मेरे पास खड़ा होता है ।
एक हौसला, एक आस
एक दूजे पर विश्वास
तेरे होने से ये सब
आस पास होता है ।
तुम हो क्या मेरे वास्ते
बता पाना मुश्किल है
तुम में मुझे
खुद का आभास होता है ।
मीनू यतिन
Dedicated to my husband on #ValentineDay