मेरे महादेव शिव
मेरे महादेव शिव
तुमसे मिला है तुमने दिया है
मेरा मुझमें है ही क्या, शिव !
साँसे जो चल रही
देन है तुम्हारी
खुशियाँ जो तुमने दी हैं ,
आभार है तुम्हारा।
तुम ही हल हो शंभु
मेरी सारी मुश्किलों का
जो जप रहा है मन वो
नाम है तुम्हारा ।
आशीष दो दिए हैं
साथी दिया है प्यारा
आशीष ये बना रहे
और मांग ये भरी रहे
सिर पर रहे हमारे ,
देव हाथ ये तुम्हारा ।
गौरी की तपस्या का
परिणाम ये दिया है
साथी का संगिनी का
मान किया तुमने
सती की आहुति का
सम्मान किया तुमने
गंगा को भी अपने
शीश पे स्थान दिया तुमने
सृष्टि में प्रेम का
संपूर्ण अध्याय हो शिव
मेरे जीवन का पर्याय हो शिव
प्रेम का संसार में
आधार हो शिव।
मीनू यतिन
Beautiful, It almost equals the chants and mantras of the temples.
Thank u so much.