Tagged: REFLECTION2021
ये साल भी जा रहा है …!
ये साल भी जा रहा है,
कुछ यादों को देकर,
नए – नए इरादों को देकर
ये साल भी जा रहा है …!
नए साल का इंतजार
तय करने में इस साल को,
काफी कुछ टूट गया।
कितनों की रोटियां छीनी,
कितनों के अपनों का
साथ छूट गया।
A DAWN AT THE END OF A HORRIFYING NIGHT
The year 2022 is full of hopes that it will yield good results on the medical as well as the economic front.