Tagged: sant kabir

वास्तविक संन्यास है क्या ?

वास्तविक संन्यासी वही है जो श्रमयुक्त सम्पत्ति से कार्य चलाता हो, सच्चरित्र शिक्षा प्राप्त की हो, सिद्धान्तवादी राजनीति करता हो, नैतिक व्यापार करता हो, मानवीय विकास हेतु विज्ञान की खोज करता हो, संयमी भोगवाद में विश्वास करता हो, त्यागयुक्त पूजा करता हो।

कहै कबीर कुछ उद्यम कीजै।

बहुत गहराई से अवलोकन करने पर ज्ञात होता है कि इन लोगों ने कर्म को लात मारी है। उद्यम को ठोकर मारी है तथा भिक्षाटन को बढ़ावा दिया है।